ICC ने T20 विमंस विश्व कप 2024 की Team of Tournament का किया ऐलान, सिर्फ इस भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह

टीम ऑफ टूर्नामेंट में हाल ही में T20 विमंस विश्व कप की विजेता रही न्यूजीलैंड और उपविजेता साउथ अफ्रीकी टीम की खिलाड़ियों का दबदबा रहा है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप टीम ऑफ टूर्नामेंट का ऐलान किया। इस टीम में दुनिया की कई दिग्गज महिला क्रिकेटर का नाम शामिल है। इस टीम ऑफ टूर्नामेंट में हाल ही में T20 विमंस विश्व कप की विजेता रही न्यूजीलैंड और उपविजेता साउथ अफ्रीकी टीम की खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। वहीं बात करें इस टीम के स्क्वॉड में भारतीय खिलाड़ी की तो इसमें सिर्फ एक भारतीय महिला खिलाड़ी को जगह मिली है। बता दें इस लिस्ट में 12 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

T20 विमंस विश्व कप फाइनल की इन खिलाड़ियों को मिली जगह

रविवार को हुए T20 विमंस विश्व कप फाइनल न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 32 रनों से मात देकर पहली बार विश्व खिताब पर कब्जा किया। वहीं उसके अगले ही दिन ICC ने टीम ऑफ टूर्नामेंट का ऐलान किया। इस स्क्वॉड में विजेता रही न्यूजीलैंड की तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। जबकि साउथ अफ्रीकी टीम की भी 3 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

इस भारतीय महिला खिलाड़ी को मिली जगह

T20 विमंस विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ICC टीम ऑफ टूर्नामेंट जगह बनाने में कामयाब रही। बता दें इस विश्व कप में कौर ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने चार मैचों में दो अर्धशतकीय पारी खेली, जिसकी मदद से उन्होंने कुल 150 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली। वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा और टूर्नामेंट में चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही हैं।

ये खिलाड़ी हुए शामिल

लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका, कप्तान )
तजमिन ब्रिट्स (दक्षिण अफ्रीका)
डैनी वाट हॉज (इंग्लैंड)
मेली केर (न्यूजीलैंड)
हरमनप्रीत कौर (भारत)
डायंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज)
निगार सुल्ताना जोटी (बांग्लादेश, विकेटकीपर)
एफी फ्लेचर (वेस्टइंडीज)
रोजमेरी मेयर (न्यूजीलैंड)
नॉनकुलुलेको म्लाबा (दक्षिण अफ्रीका)
मेगान शट (ऑस्ट्रेलिया)
ईडन कार्सन (न्यूजीलैंड)

Related Articles

Back to top button