ICC Champions Trophy: 4 लाख का बिक रहा भारत-पाकिस्तान के मैच का टिकट जमकर हो रही कालाबजारी

ICC Champions Trophy: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर फैंस में इतना उत्साह है

ICC Champions Trophy: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर फैंस में इतना उत्साह है की टिकट सारे ही बिक चुके हैं मैच में दो दिन ही बचे हैं और कालाबजारी जोरों पर चल रही है। पता चला है कि मैच की एक टिकट अब ब्लैक में करीब 4 लाख रुपए तक की बिक रही है। इस बात में कोई शक नहीं की भारत और पाकिस्तान के फायर मुकाबले को देखने के लिए दुनिया भर के भारतीय फैंस मुह मांगी कीमत देने को तैयार रहेंगे। यही वजह है की अब इसके टिकट की कालाबजारी भी जोरों पर चल रही है।

ऑनलाइन नहीं मिले टिकट तो खरीद रहे ब्लैक में

क्रिकेट फैंस में इसे लेकर इतना ज्यादा उत्साह है कि जब वे ऑनलाइन टिकट खरीदने में नाकाम रहे तो ब्लैक में ही खरीदने लगे जिसके चलते कालाबजारी करने वालों की तो चांदी ही हो गई। उन्हें अब मजबूरन ब्लैक में टिकटें खरीदनी पड़ रही है। टिकटों की मांग को देखते हुए ICC ने एक्सट्रा टिकट जारी किए थे लेकिन उनकी बिकरी भी झटपट हो गई। ऐसे में अब कालाबाजारी करने वालों की बल्ले-बल्ले हो गई और वे मनमाने दामों में टिकट बेचने लगे। एक-एक टिकट के लिए 4-5 लाख तक वसूले जा रहे।

भारत के मैचों का शेड्यूल

20 फरवरी – भारत बनाम बांग्लादेश – दुबई – दोपहर 2:30 बजे
23 फरवरी – भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई – दोपहर 2:30 बजे
02 मार्च – भारत बनाम न्यूजीलैंड – दुबई – दोपहर 2:30 बजे

Related Articles

Back to top button