ICC Men’s T20 WC 2024 : 596 दिन बाद आमने-सामने होगा IND vs PAK, यहां जानें सबकुछ…

इससे पहले इस फॉर्मेट में दोनों टीमें 23 अक्टूबर 2022 को भिड़ी थीं। उस मुकाबले में भी टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत दर्ज कराइ थी।

दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को जिस मैच का लम्बे समय से इंतजार था वो दिन आ ही गया। आज यानी 9 मार्च को पूरे 596 दिन बाद भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट के मैदान में भिड़ंत होने वाली है। इस मुकाबले में अब बस कुछ ही समय और शेष है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी स्टेडियम में होने वाली है। जहां पाकिस्तान की टीम अमेरिका से हारकर अब भारत से मुकाबला करने आ रही है। जैसा की आप सभी को पता ही होगा नैसो काउंटी स्टेडियम में होने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले Team India फेवरेट मानी जा रही है। अब अगर इस मुकाबले में भी पाकिस्तान  हार जाती है तो ये लगातार उसकी दूसरी हार होगी। जिसके चलते उसका Super 8 में क्वालीफाई करना मुश्किल हो जाएगा। हालांकि, जानकारों की मानें तो पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट में बनी रह सकती है।

ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा। अब अगर इन दोनों टीमों के परफॉरमेंस की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप के बा तक के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा हरदम भारी रहा है। अब तक खेले गए 7 मुकाबले में से भारत ने पूरे 6 जीते हैं, उसे बस एक बार हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब ये दोनों टीमें 8वीं बार एक दूसरे के आमने-सामने नजर आने वाली है।

गौरतलब है कि इससे पहले इस फॉर्मेट में दोनों टीमें 23 अक्टूबर 2022 को भिड़ी थीं। 2022 में मेलबर्न के उस मुकाबले में भी टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत दर्ज कराइ थी। जिसके बाद अब पूरे 596 दिन बाद ये दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी। तो आइये जानते हैं आज इस महामुकाबले का प्रसारण किन चैनलों पर होगा और किन जगहों पर आप इसे फ्री में देख सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार Star Sports  चैनल है जिसके पास T20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मैचों का प्रसारण अधिकार है। इसपर दर्शक हिंदी और अंग्रेजी समेत कई अन्य भाषाओं में भी कमेंट्री सुन सकते हैं। वहीं, DD Free Dish इस्तेमाल करने वाले दर्शक भी DD Sports पर बिल्कुल Free में भारत के सभी मैचों को देख सकते हैं।

फोन या लैपटॉप पर ऐसे देखें लाइव मैच?

आप Disney + Hotstar ऐप पर भी IND vs PAK के बीच होने वाला टी20 विश्व कप लाइव-स्ट्रीमिंग में देख सकते हैं। हालांकि आपको लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। 

Related Articles

Back to top button