मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में बीएसए गौतम प्रसाद ने अजीबो-गरीब आदेश जारी किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरियाघाट ने कार्यालय के गेट पर नोटिस चस्पा करते हुए लिखा की ‘कृपया यहां वाहन न खड़ा करे, वाहन खड़ा करने पर टायर की हवा निकर दी जाएगी’। बीएसए गौतम प्रसाद का यह आदेश अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अगर आप कही गाड़ी से जाते है तो सबसे बड़ी समस्या गाडी को पार्क करना होता है, कही जगह पार्किंग की व्यवस्था नहीं होती है तो कही जगह पार्किंग की व्यवस्था होने के बाद भी लोग अपनी गाडी पार्किंग में जानबूझकर पार्क नहीं करते है। इसी समस्या को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरियाघाट ने अजीबों गरीब आदेश जारी किया है।
जारी किये गए आदेश में बीएसए गौतम प्रसाद ने लिखा की ‘कृपया यहां वाहन न खड़ा करे, वाहन खड़ा करने पर टायर की हवा निकर दी जाएगी’। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में बाहरी व्यक्तियों के लिए जारी किया गया यह आदेश। वहीं इस आदेश के बाद के लोगों ने बीएसए गौतम प्रसाद की जमकर आलोचना की।