
नोएडा में एक बड़े रेस्टोरेंट में ऑर्डर में देरी करने पर 3 दबंगों ने रेस्टोरेंट के कर्मचारी को जमकर पीटा। इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों दबंगों को गिरफ्तार कर लिया।
ADCP विशाल पांडे ने बताया कि नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंसल मॉल के जोक रेस्टोरेंट में बुधवार को एक कर्मचारी के द्वारा आर्डर में देरी होने पर उसके साथ 3 लड़कों ने मारपीट की। उन्होने बताया कि लड़कों ने चिकन करी का आर्डर दिया था। कर्मचारियों द्वारा आर्डर पर न देने पर दबंगो ने उनकी पिटाई कर दी। उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए शहर की पुलिस ने तीनों आरोपी, जिनके नाम मनोज, प्रवेश और क्रेश हैं, को गिरफ्तार कर लिया है।
CCTV में कैद हुई घटना
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये तीनों युवक ग्रेटर नोएडा में जोक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे, जहां पर इन्होंने अपना ऑर्डर दिया और उसके आने का इंतजार करने लगे लेकिन ऑर्डर आने में देरी हो गई। जिससे गुस्से में आकर उन्होने रेस्टोरेंट के कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। मारपीट की घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। साथ ही साथ किसी व्यक्ति ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
अंसल प्लाजा मे हुआ विवाद
अंसल प्लाजा मॉल के अंदर जोक रेस्टोरेंट में खाना लाने में देरी को लेकर तीन युवकों ने रेस्टोरेंट कर्मचारी के साथ मारपीट की। CCTV फुटेज में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से तीनों युवकों ने रेस्टोरेंट कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की है। इस मामले की पुलिस से शिकायत की गई। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।









