
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। यूपी चुनाव के सातवें चरण के लिए प्रदेश की 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण के लिए सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसी बीच यूपी के चंदौली जिले में अलग ही नजारा देखने को मिला है। जहाँ पर सकलडीहा विधानसभा के महेवा गांव में ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया।
ग्रामीणों का आरोप है की पूर्व प्रधान गोविंद मिश्रा ने गांव में कोई विकास नहीं किया सारे काम कागजों पर दिखा दिए गए। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से भी की लेकिन इस मामले में जांच की खानापूर्ति भी की गई और कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया।

मामले की जानकारी होते ही मुगलसराय तहसील के नायाब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह महेवा गांव के मतदान केंद्र पर पहुंचे। यहां पर महोने ग्रामीणों से बात की। लेकिन ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जिला अधिकारी मौके पर नहीं आते मामले में कार्रवाई का आश्वासन नहीं देते तब तक हम लोग मतदान नहीं करेंगे। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि शौचालय नाली खड़ंजा सीसी रोड लाइट सभी काम कागजों पर करा दिए गए हैं।
वहीं नायब तहसीलदार मुगलसराय सुनील कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है ग्रामीणों का कहना कि पूर्व प्रधान ने धांधली किया है और उसकी जांच होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि नायाब तहसीलदार मुग़लसराय ने यह भी कहा कि ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।