कही पैसा दिखे तो लपक लो……अपने पास रखो मौज करो, थोड़ा थानाध्यक्ष को दे दो, राजभर की कार्यकर्ताओं को अनोखी सलाह

अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अब एक और नया बयान दे डाला। एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी अरविंद राजभर के नामांकन के पूर्व एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि विरोधी का गाड़ी में पैसा देखते ही उससे छीन लीजिए।

सोनी धाप मैदान में स्थित अपने कार्यकर्ताओं से को संबोधित करते हुए मंच से ओंप्रकाश राजभर ने कहा कि एक विरोधी है वह कह रहा है हम रुपया बांटकर चुनाव जीत जाएंगे। यदि रूपया कहीं गाड़ी में दिखे तो लपक कर छीन लो और मुझे बताओ मैं भी आ जाऊंगा। मान लो 10 लाख रुपया लिए हैं तो थाने को फोन करो और थानाध्यक्ष को 1 लाख रुपए ही बताना तथा 9 लाख रुपए अपने पास रख लो और मौज मस्ती करो।

आप लोगों के सम्मान में इस्तीफा भी दे सकता हूं- राजभर

ओमप्रकाश राजभर ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी से हमने गठबंधन किया है। आप लोगों के सम्मान में इस्तीफा भी दे सकता हूं। जिस दिन आप पर आंच आएगी इस्तीफा दे दूंगा।

Related Articles

Back to top button