
आप सेना की वर्दी का कपड़ा बेचते है,फिटिंग करते है या सिलते है तो संभल जाइए आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। जी हां आगरा के उन सभी दुकानदारों के पास सेना पुलिस पहुंची है जो सेना की वर्दी बनाते है।
उन दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वो किसी भी हाल में सेना की वर्दी नही बनाएंगे अगर कोई सेना की वर्दी लेने आता है तो उसकी सूचना दुकानदार आर्मी कंट्रोल रूम को देगा।
सेना पुलिस ने साफ कर दिया है की जो दुकानदार इस आदेश को नही मानेगा उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होगी।
दरअसल लोग वर्दी बनवाकर फर्जी आर्मी अफसर बनकर रसूक जमाते है, इस आदेश से उसपर भी लगाम लगेगी और किसी भी आम व्यक्ति को सेना की वर्दी नही मिल सकेगी।