
मनोरंजन डेस्क- आदिपुरुष फिल्म की रिलीज और कंट्रोवर्सी के बाद एक उसे छोटे बजट की फिल्म रिलीज हुई.फिल्म का नाम है 1920 ‘हारर्स ऑफ द हार्ट’ फिल्म काफी बेहतरीन कमाई कर रही है.तो इसका मतलब की दर्शकों को भी फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है. फिल्म ने महज दो दिनों के अंदर ही करोड़ों की कमाई कर ली है.फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज हुई है. फिल्म में अविका गौर मेन लीड में नजर आ रहीं है. अविका गौर कोई नई एक्ट्रेस नहीं है.आपने उन्हें टीवी के हिट शो बालिका बधू में देखा होगा. 1920 ‘हारर्स ऑफ द हार्ट’अविका की पहली बॉलीवुड फिल्म है.
फिल्म जिस हिसाब से कमाई कर रही है फिल्म के अच्छे कलेक्शन को देखकर लोग बिल्कुल ही हैरान है. फिल्म ने दूसरे दिन थिएटर में कमाई में 25 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया है. खास बात ये है कि फिल्म का कुछ हटके और एकस्ट्रा प्रमोशन नहीं किया गया.फिल्म 23 जून को रिलीज की गई है.
आप फिल्म को देंखेगे तो आपको उसमें डार्क सीन दिखाई देंगे. जैसा की हॉरर फिल्मों में होता है. फिल्म में बड़ी बड़ी हवेली दिखाई गई है.हवेली का ज्यादातर हिस्सा देखने में काफी डरावना लग रहा है. लोग सहमे हुए से दिखाई दे रहे है. अब बात करते हैं फिल्म की कहानी की.
फिल्म की कहानी
फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए अपनी मां के घर पहुंचती है. जहां उसकी मां अपने दूसरे पति के साथ घर में रह रही है. वो घर या हवेली बड़ी ही रहस्यमयी लर रहा है. घर में उस लड़की के कदम रखते ही कई तरीके की घटनाएं होने लगती है. अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी,तो डार्क मूवी के हिसाब से ये एक अच्छी चॉइस हो सकती है.








