अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर बोले IGP सुखचैन सिंह गिल, कहा- पंजाब में सांप्रदायिक सौहार्द बरकरार

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस के अधिकारी IGP सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि हमारे पास खास जानकारी थी कि अमृतपाल सिंह रोडे गांव के गुरुद्वारे में मौजूद है. हमने गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा को रखते हुए उसको गिरफ़्तार किया.

चंडीगढ़- अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस के अधिकारी IGP सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि हमारे पास खास जानकारी थी कि अमृतपाल सिंह रोडे गांव के गुरुद्वारे में मौजूद है. हमने गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा को रखते हुए उसको गिरफ़्तार किया. उसको गिरफ़्तार करने के बाद उसे असम की डिब्रूगढ़ रवाना कर दिया गया है.

IGP सुखचैन सिंह गिल ने बताया अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ़ NSA के तहत वारंट जारी हुए थे. जिसके बाद उसकी गिरफ़्तारी NSA के अधीन हुई है. इस पूरे ऑपरेशन के दौरान पंजाब के लोगों ने शांति, क़ानून व्यवस्था बनाई रखी. जिसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं. हमने ऑपरेशन चलाकर उसे सुबह 6:45 पर गिरफ़्तार किया थ. उन्होंने बताया पंजाब में क़ानून-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द्र बना हुआ है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई अशंका नहीं है.

गौरतलब है कि 18 मार्च से फरार चल रहा भगोड़ा अमृतपाल सिंह के पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण करने की खबर आज सुबह आई थी. पुलिस ने भगोड़ा अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब डे’ के सदस्यों के खिलाफ तब कार्रवाई शुरू की जब उसके समर्थकों ने अजनाला पुलिस थाने पर धावा बोला था.

Related Articles

Back to top button