BHU के बंटवारे पर IIT और BHU के छात्र हुए आमने-सामने, शुरू हुआ विरोध

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय को दो भागों में बाउंड्री वॉल बनाए जाने को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया।

वाराणसी- आईआईटी बीएचयू में बुधवार को छात्रा के साथ हुए छेड़खानी और अश्लील वीडियो बनाए जाने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। आईआईटी के छात्रों के प्रदर्शन के बाद जहां बीएचयू और आईआईटी के बीच दीवार खड़े किए जाने के आश्वासन के बाद आईआईटी के छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त किया, तो वहीं शुक्रवार को बीएचयू के छात्रों ने ABVP के बैनर तले बीएचयू के बंटवारे के खिलाफ प्रदर्शन शुरू का दिया है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय को दो भागों में बाउंड्री वॉल बनाए जाने को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया।

बीएचयू और आईआईटी के छात्र बंटवारा को लेकर हुए आमने -सामने

छात्रा के साथ हुए छेड़खानी के मामले को लेकर अब आईआईटी बीएचयू और बीएचयू के छात्र आमने – सामने हो गए हैं। आईआईटी बीएचयू के छात्र सुरक्षा के मद्देनजर कैंपस को बाउंड्री वॉल से सुरक्षित करने की मांग कर रहे है, तो वहीं बीएचयू के छात्र सुरक्षा के नाम पर बाउंड्री वॉल तैयार कर विश्वविद्यालय परिसर का बंटवारा नहीं चाहते है। ऐसे में बीएचयू के छात्रों ने इस फैसले के आने से पहले विश्वविद्यालय के सेंट्रल ऑफिस के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

BHU में बाउंड्री वॉल होने पर छात्रों ने दिए बड़े आंदोलन की चेतावनी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सेंट्रल ऑफिस के बाहर विश्वविद्यालय में बाउंड्री वॉल तैयार किए जाने के मामले को लेकर प्रदर्शन करने वाले छात्र -छात्राओं ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दिया है। प्रदर्शन करने वाले छात्रों का साफ कहना कि सुरक्षा को पुख्ता करने के नाम पर बटवारा मंजूर नही होगा। विश्वविद्यालय परिसर में बेसक सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाया जाए, लेकिन विश्वविद्यालय का वह दो भागो में विभाजन नही होने देंगे। यदि ऐसा होता है, तो विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय के सपनो को तोड़ने का काम विश्विद्यालय प्रशासन करेगा, जो छात्रों को मंजूर नही है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button