
वाराणसी: IIT BHU की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। आरोपियों का नाम बीजेपी आईटी सेल से जुड़े होने से लगातार विपक्षी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता लगातार बीजेपी नेताओं पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे है।
वही वाराणसी में कांग्रेस पार्टी की महिला विंग ने छात्रा से दुष्कर्म मामले पर बीजेपी की चुप्पी पर सवाल खड़े करते हुए गुरुवार को चिड़िया भेज अपना विरोध जताया है। डाकघर के बाहर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस की महिला नेत्रियों ने बीजेपी नेताओं के घर चूड़ियों को स्पीड पोस्ट कर प्रदर्शन किया।

विपक्ष लगा रही बीजेपी नेताओं पर दुष्कर्म के आरोपियों को बचाने का आरोप
वाराणसी के आईआईटी बीएचयू में नवंबर माह में हुए छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में करीब 2 माह बाद आरोपियों की गिरफ्तारी पर विपक्ष बीजेपी के खिलाफ लामबंद हो गई है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेता बीजेपी नेताओं पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगा रहे है। कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा ने वाराणसी में बीजेपी नेताओं को चूड़ियां भेजते हुए गिरफ्तारी पर सवाल उठाया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि 5 राज्यों के चुनाव की वजह से आरोपियों की गिरफ्तारी नही कि गई। कांग्रेस नेत्री ने दावा किया कि पुलिस ने घटना के कुछ दिन बाद ही आरोपियों की शिनाख्त कर ली थी, लेकिन उन्हें अन्य राज्यो के चुनाव में बीजेपी नेताओं के द्वारा भेजा गया और गिरफ्तारी नहीं होने दिया गया। कांग्रेस नेत्री ने बीजेपी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब तो कोई भी बीजेपी का नेता पीड़िता और उसके परिवार से मिलने नही गया है, जब कि सत्ता पक्ष में होने के नाते उन्हें जाना चाहिए।

आरोपियों के घर बुलडोजर न चलने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
वाराणसी महानगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार हुए तीनो आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक उनके घरों पर बुलडोजर न चलवाए जाने पर सवाल खड़ा किया। महिला कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन पर सत्ता पक्ष के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही छात्रा से दुष्कर्म मामले में कांग्रेस अध्यक्ष के बयान को लेकर दर्ज मुकदमे को फर्जी बताते हुए मुकदमा वापस किए जाने की मांग किया।

गौरतलब है, कि दुष्कर्म की घटना के पश्चात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी से जुड़े लोगो द्वारा घटना किए जाने का बयान दिया गया था, जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा वाराणसी के लंका थाना में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था।
रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल








