IIT BHU: दुष्कर्म के बाद प्रदर्शन के दौरान हुई मारपीट पर छात्रों को किया गया सस्पेंड, 11 माह बाद हुई कार्रवाई

IIT BHU दुष्कर्म के सभी आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है.. इतना ही नहीं घर पहुंचे दुष्कर्म के सभी आरोपियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत भी किया गया था. आरोपियों के...

IIT BHU: 2023 नवंबर का महीना तो याद ही होगा। जब आईआईटी-बीएचयू की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। दरअसल इसके विरोध में सिंह द्वार पर बैठे छात्र-छात्राओं के बीच मारपीट हुई थी । अब इस मामले में बीएचयू प्रशासन ने 13 छात्र-छात्राओं को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई 11 महीने बाद की गई है।

कई छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय से 30 दिन के लिए निलंबित

इस कार्रवाई में शामिल छह छात्राओं और दो छात्रों को 30 दिन के लिए विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, पांच छात्रों का निलंबन मात्र 15 दिन के लिए किया गया है। इसके साथ ही इन्हें हॉस्टल, लाइब्रेरी और एचआरए की सुविधा से भी बेदखल करने का फैसला लिया गया है।

IIT BHU

IIT BHU कैंपस में सामूहिक दुष्कर्म

बता दें कि पिछले साल एक नवंबर की रात आईआईटी बीएचयू की एक छात्रा के साथ कैंपस में सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। इस घटना के विरोध में आईआईटी बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने कई दिनों तक धरना प्रदर्शन किया था। इसी घटना के विरोध में बीएचयू के छात्र-छात्राएं भी सिंह द्वार पर धरने पर बैठ गए थे। पांच नवंबर को दो संगठनों एबीवीपी और भगत सिंह छात्र मोर्चा के बीच किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हुई थी। इसके बाद कई छात्रों पर मुकदमा किया गया था। विश्वविद्यालय की ये कार्रवाई इन्हीं छात्र-छात्राओं पर हुई है।

दुष्कर्म के आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत

वही IIT BHU दुष्कर्म के सभी आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है.. इतना ही नहीं घर पहुंचे दुष्कर्म के सभी आरोपियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत भी किया गया था. आरोपियों के जमानत का विपक्षी पार्टियों समेत सभी ने विरोध भी किया था।

Related Articles

Back to top button