मुसाफिर खाने में जानलेवा मांझे का अवैध कारोबार, पुलिस भी हो गई परेशान, करोड़ों का मांझा जब्त…

जब हरीनगर कॉलोनी में मुखबिर की सूचना पर वह एक गली में पहुंची। जहां एक मुसाफिर खाने में अवैध चयनीज मांझे की बिक्री के लिए सैकड़ों कुंतल चयनिज मांझे का भंडारण किया गया था।

वाराणसी- उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में इन दिनों जानलेवा चाइनीज मांझे ने प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। आए दिन चयनीज मांझे की चपेट में लोग घायल हो रहे है, तो बाजारों में इसकी अवैध बिक्री भी धड़ल्ले से किया जा रहा है। सामाजिक संगठनों के साथ वाराणसी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने अवैध कारोबार के खिलाफ सड़क पर उतर प्रदर्शन किया। वही चाइनीज मांझे के खिलाफ अब पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है।

शुक्रवार की रात वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर करोड़ों रुपए का अवैध चाइनीज मांझा को जब्त किया। सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस छापेमारी के दौरान उस समय हैरान हो गई, जब हरीनगर कॉलोनी में मुखबिर की सूचना पर वह एक गली में पहुंची। जहां एक मुसाफिर खाने में अवैध चयनीज मांझे की बिक्री के लिए सैकड़ों कुंतल चयनिज मांझे का भंडारण किया गया था।

चाइनीज मांझे को जब्त करने में छुटे पुलिसकर्मियों के पसीने

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस ने हरीनगर कॉलोनी में मुसाफिर खाने में चल रहे अवैध चयनीज मांझे को जब्त करने के बाद एक दुकानदार को हिरासत में लिया।

वही दुकानदार से पूछताछ में एक और ठिकाने की जानकारी हुई। पुलिस ने निशानदेही पर लल्लापुरा में छापेमारी कर चाइनीज मांझे की खेप को जब्त किया। सैकड़ो कुंतल चाइनीज मांझे की खेप को जब्त करने के दौरान पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। रिक्शा और ठेले की मदद से पुलिसकर्मियों ने चाइनीज मांझे की खेप को तंग गलियों से निकाल जब्त की कार्रवाई की।

जब्त हुए चाइनीज मांझे की खेप को लेकर एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि शहर में चाइनीज मांझे की वजह से हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए अभियान चलाकर कार्रवाई किया जा रहा है। इसी क्रम में छापेमारी कर करीब 150 कुंतल (1500 किलो) चाइनीज मांझे को जब्त किया गया है।

जिसकी कीमत बाजार में करीब डेढ़ करोड़ रुपए आकी गई है। वही इसकी बिक्री करने वाले दो लोगों को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। गौरतलब है, कि प्रतिबंध के बाद भी चयनीज मांझे की अवैध विक्री वाराणसी में किया जा रहा है और इसकी चपेट में आने से बीते कुछ दिनों में एक युवक की मौत हो चुकी है, जबकि आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो चुके है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button