अवैध धर्मांतरण गैंग पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, 3 महिलाओं समेत 8 को किया गिरफ्तार

शाहगंज पुलिस ने अवैध धर्मांतरण गैंग का खुलासा किया। मास्टरमाइंड पास्टर जी और 8 लोग गिरफ्तार, सोशल मीडिया नेटवर्क का भी पर्दाफाश।

आगरा में एक बड़े अवैध धर्मांतरण गैंग का खुलासा किया है। इस मामले में 3 महिलाओं समेत कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गैंग का मास्टरमाइंड राजकुमार लालवानी है जो पहले हिन्दू था और बाद में ईसाई बनकर “पास्टर जी” कहलाया। राजकुमार सोशल मीडिया के जरिये लोगों को अपने साथ जोड़ने का काम करता था। जांच में सामने आया कि उसका संपर्क भारत, दुबई और स्पेन में रहने वाले लोगों से भी था।

हर रविवार सुबह 4 बजे ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की जाती थी और इसके बदले में गल्फ कंट्रीज से मोटी रकम आती थी, जो वह अपनी बेटी और अन्य साथियों के खातों में जमा करवा दिया करता था।

बेटी के नाम पर भी करंट अकाउंट खुलवाया गया था। पुलिस ने गैंग का पूरी तरह से पर्दाफाश कर दिया है। फिलहाल मामले में शाहगंज पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई से गैंग का नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त नहीं हुआ है, और आगे भी और लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button