वाराणसी के प्रसिद्ध मंदिर के सामने देहव्यापार का अनैतिक धंधा,पुलिस की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर किया भंडाफोड़

वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में देहव्यापार का अनैतिक धंधा बेहद ही जोरो शोर से चल रहा है। अनैतिक धंधे से जुड़ा सिंडिकेट वाराणसी के रिहायशी इलाकों के साथ पर्यटन और धार्मिक स्थलों के पास भी अपना अड्डा बनाए हुए है। इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस कमिश्नर को अज्ञात व्यक्ति ने शिकायत किया। पुलिस कमिश्नर ने बिना स्थानीय पुलिस को बताए इसकी जांच कमिश्नरेट की स्पेशल SOG 2 की टीम को दिया। टीम ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर इसकी जांच की और सही समय पर छापेमारी किया। भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड चौकी अंतर्गत त्रिदेव मंदिर के ठीक सामने विजय लक्ष्मी पेइंग गेस्ट हाउस में छापेमारी के दौरान कोलकाता की तीन युवतियों के साथ एक ग्राहक और गेस्ट हाउस संचालक को गिरफ्तार किया।

गेस्ट हाउस की आड़ में देहव्यापार का धंधा, पश्चिम बंगाल की लड़कियां सबसे आगे…

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में SOG 2 की छापेमारी के दौरान अनैतिक सामग्री और 30 हजार रुपए मौके से बरामद हुए। छापेमारी को लेकर ACP अपूर्व पांडे ने बताया कि त्रिदेव मंदिर के सामने देहव्यापार किए जाने की सूचना पुलिस कमिश्नर के द्वारा जारी नंबर पर मिली। सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस में तीन युवतियां मिली, जिसमें एक युवती कमरे में युवक के साथ इंगेज मिली। ऐसे में गेस्ट हाउस के मैनेजर सहित तीन युवतियां और ग्राहक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। अब तक की जानकारी के अनुसार हिरासत में ली गई युवतियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली है, जो अपने घर से वाराणसी में किसी अन्य जॉब में होने का हवाला देकर आई और देहव्यापार में संलिप्त हो गई। यह युवतियां किस माध्यम से और किस सिंडिकेट के माध्यम से यहां पहुंची इसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि वाराणसी के भेलूपुर थाना सहित कैंट, सिगरा, चितईपुर जैसे थाना क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार युवतियां ज्यादातर पश्चिम बंगाल की रहती है। ऐसे में आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि यह किसी बड़े गिरोह के जरिए पश्चिम बंगाल से वाराणसी देहव्यापार के लिए आती है। फिलहाल वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की टीम इस पूरे गिरोह को सर्च करने में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button