
डिजिटल डेस्क: पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले वहां की सरगर्मी बढ़ गई है। विपक्षी पार्टी के संस्थापक इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना मामले में 14 साल जेल की सुनाई गई है। यह ऐसा दूसरा मामला है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री को 10 साल या उससे ज्यादा की सजा सुनाई गई है। मिली ख़बरों के अनुसार इमरान और उनकी रहस्यमय पत्नी को तोशाखाना से बेहद काम कीमतों में या फ्री में विदेशों से मिले महंगे तोहफे लेने का आरोप है। अभी फिरहाल उनके खिलाफ अलकदीर ट्रस्ट मामले में भी सजा सुनाया जाना बाकी है। सूत्र के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बुशरा बीबी ने तो अदियाला जेल में सरेंडर भी कर दिया है।
इमरान और बुशरा पर 78.70 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का लगा जुर्माना
पाकिस्तान के जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार इस दंपति को कैद ए बामुशक्कत की सजा भी सुनाई गई है। कोर्ट ने इसके साथ ही इस दंपति को 10 साल के लिए सार्वजनिक कोई भी पद संभालने पर पाबंदी लगाते हुए उन पर 78.70 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना ठोका है। ऐसा मन जा रहा है कि बुशरा बीबी के कहने पर इमरान ने तोशाखाने से कई महंगे गिफ्ट उठा लिए थे। जिसमें सऊदी प्रिंस की ओर से भेंट की गई महंगी-महंगी घड़ियां भी शामिल हैं। जिसकी जानकारी खुद प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान तक पहुंच गई थी।
जिन्न से बात करती हैं बुशरा बीबी
बुशरा बीबी को खुद को पीर मानती हैं और उनके बारे में दावा किया जाता है कि वह जिन्न से बात करती हैं। इमरान खान ने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने से कुछ महीने पहले ही वर्ष 2018 में उससे निकाह रचाया था। बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान का अपने ही देश के आर्मी चीफ असीम मुनीर से विवाद गहरा गया है जिसके चलते उन्हें चुनाव से ठीक पहले लगातार सजाएं सुनाई जा रही हैं।









