सियासी उठापटक के बीच इमरान सरकार ने किया बड़ा दावा, कहा- मेरी जान खतरे में

अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली की बहस से पहले पाकिस्तान में संभावित तख्तापलट के कयासों के बीच इमरान खान ने शानिवार को कहा कि उनकी जान खतरे में है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनको बदनाम करने की योजना बना रही है। उन्होंने आगे कहा कि मै भयभीत नहीं हूं और स्वतंत्र एवं लोकतांत्रिक पाकिस्तान के लिए लड़ता रहूंगा।

अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली की बहस से पहले पाकिस्तान में संभावित तख्तापलट के कयासों के बीच  इमरान खान ने शानिवार को कहा कि उनकी जान खतरे में है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनको बदनाम करने की योजना बना रही है। उन्होंने आगे कहा कि मै भयभीत नहीं हूं और स्वतंत्र एवं लोकतांत्रिक पाकिस्तान के लिए लड़ता रहूंगा।

इसके साथ ही उन्होंन कहा कि विपक्ष उन्हें हाटने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है। बता दे कि इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार देर रात पाकिस्तान के नाम अपना संबोधन दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि ये पाकिस्तान के लिए फैसले की घड़ी है, बाहरी मुल्क हमें धमकी दे रहा है। उन्होंने अमेरिका पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे रूस जाने के फैसले से अमेरिका नाराज है और हमसे राजनयिक रिश्ते खत्म करने की धमकी दी है।

आपको बता दे कि पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान को अपने प्रमुख सहयोगी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के विपक्ष में शामिल होने के बाद एक बड़ा झटका लगा। एमक्यूएम के पास नेशनल असेंबली में सात सीटें हैं। और उसने बुधवार को पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) का दामन थाम लिया है। ऐसे हालात में पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने बहुमत खो दिया है। और पाकिस्तान में कभी भी तख्तापलट हो सकता है।

Related Articles

Back to top button