जेल में बंद इमरान खान हैं परेशान, मक्खियों और कीड़ों ने नींद की हराम, वकीलों से बोले..!

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान अब अपने वकीलों से अपनी परेशानी को शेयर कर रहे है.

डिजिटल डेस्क- जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान अब अपने वकीलों से अपनी परेशानी को शेयर कर रहे है. इमरान खान ने अपने वकीलों से कहा कि उन्हें अटल जेल से बाहर निकाला जाए,क्योंकि वो इस तरीके की जगह में रह नहीं सकते हैं.

इमरान खान ने कहा कि ये जेल एक ऐसी कोठरी है जिसमें दिन में मक्खियां और रात भर में कीड़ें-मकौड़े भरे रहते हैं.

बता दें कि इमरान खान को तोशखाना मामले में सजा हुई है. और इमरान को तीन साल की सजा हुई है. और जेल में बंद होने के बाद वो बिल्कुल ही परेशान है.
70 साल के इमरान खान खिलाड़ी से नेता बने है. और नेता बनने के बाद अब वो जेल में पहुंच गए है.

खान को इस्लामाबाद ट्रायल कोर्ट के द्वारा भ्रष्ट आचरण पर दोषी पाया गया था. जिसके बाद एक्शन लेते हुए उन्हें फौरन गिरफ्तार कर लिया गया था.

जेल में बंद इमरान खान ने कहा कि जेल में उन्हें सी-क्लास सुविधाएं दी जा रही है. हालात ऐसा हो गए हैं जो उन्हें परेशान कर रहे हैं,

जेल का माहौल…

अटल जेल की बात करें तो 150 से अधिक जेल कर्मचारियों का पूरा बायोडाटा सुरक्षा मंजूरी के लिए विशेष शाखा अन्य संस्थानों को भेजा जाएगा.

1906 में निर्मित इस जेल में कैदियों की संख्या आमतौर पर 1 हजार से अधिक है. हालांकि जेल में वर्तमान में से 700 से अधिक कैदी है. और उनके पास केवल सी श्रेणी की सुविधाएं है.

Related Articles

Back to top button