
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को नगर निगम ने एक बड़ी कार्रवाई की, जिसमें सरोजनी नगर क्षेत्र के तहत सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। नगर निगम की टीम ने ग्राम अमौसी, हरिहरपुर और बिरूरा में अवैध कब्जे हटाकर कुल 1.5967 हेक्टेयर शासकीय भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देशन में नगर निगम, तहसील प्रशासन और पुलिस बल की संयुक्त मौजूदगी में की गई। जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध निर्माण, बाउंड्रीवाल और अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान ग्राम हरिहरपुर में 0.3557 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 9.24 करोड़ रुपये है।
अमौसी में 1.061 हेक्टेयर भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त किया गया, जिसका बाजार मूल्य 2.78 करोड़ रुपये है। बिरूरा में 0.190 हेक्टेयर तालाब भूमि से कब्जा हटाया गया, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये बताई गई है। नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी, ताकि सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जों को रोका जा सके।









