जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ मे एक आतंकी को सुरक्षा बलों की टीम ने मार गिराया। अनुसार इस मुठभेड़ में एक दहशतगर्द का सफाया कर दिया गया है। मारे गए आतंकी की पहचान अभी नहीं की जा सकी है।
J&K | Encounter breaks out between security forces and terrorists at Harwan area of Srinagar: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) December 18, 2021
Details awaited.
रविवार की सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया। सुरक्षा बल मारे गए आतंकी की पहचान करने में लगे हैं और साथ ही इलाके में सतर्कता बरती जा रही है।
बता दें, इससे पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-ताइबा के दो आतंकियों को मार गिराया था। तलाशी के दौरान इन आतंकियों के पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन, पिस्तौल की सात गोलियां, एक ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थीं। बुधवार देर रात को कुलगाम जिले के रेडवनी गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसओजी ने सेना की एक राष्ट्रीय राइफल्स और 188 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।