वाराणसी। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। दो दिवसीय दौरे पर यूपी आए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज दूसरा दिन है। गृहमंत्री अमित शाह ने काशी में राजभाषा सम्मेलन में शिरकत करने के बाद आजमगढ़ पहुंचे। यहां गृहमंत्री अमित शाह ने आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा मैं योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं कि जिस आजमगढ़ को सपा की सरकार में कट्टरवाद और आतंकवाद की जमीन बना दी थी, उसको बदल दिया। ये बाबा विश्वनाथ, सुहेलदेव, मालवीय जी की धरती है,यहां वशिष्ठ जी की भूमि है यहां सरस्वती देवी का मंदिर बनेगा।
अमित शाह ने कहा जिस आजमगढ़ को देश विरोधी गतिविधियों का अड्डा बना दिया गया था, वहां आज शिक्षा का मंदिर बन रहा है। मेरा योगी जी को सुझाव है कि जिस तरह महाराजा सुहेलदेव ने विदेशी आक्रांताओं को देश से भगाया था, अगर इस विश्वविद्यालय को उनके नाम पर रखें तो अच्छा होगा। हमने कहा था कि दस विश्वविद्यालय बनाएंगे, आज यहां दस विश्विद्यालय का काम पूरा हो गया।
सपा पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने आगे कहा मित्रों, मोजी जी एक JAM लाए हैं, जिससे भ्रष्टाचार विहिन खरीदी हो सके, उसका आधार क्या है, J का मतलब है जनधन बैंक खाता, A का मतलब है आधार कार्ड और M का मतलब है हर आदमी को मोबाइल। सपा वाले भी JAM लाए हैं, उनके JAM का मतलब है, J से जिन्ना, A से आजम खान, M से मुख्तार। जैसे ही चुनाव आया है, अखिलेश यादव को जिन्ना बहुत महान दिखने लगे हैं, यहां बैठे इतने लोग हैं, बताइये, कोई है जिसको जिन्ना महान लगता है।