
ग्वालियर : प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट 5 व 6 अप्रैल को ग्वालियर जिले के भ्रमण पर रहेंगे। भ्रमण के दौरान विभागीय योजनाओं की समीक्षा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत की जा रही कार्रवाई का भी अवलोकन करेंगे।
प्रभारी मंत्री सिलावट 5 अप्रैल को प्रात: इंदौर से ग्वालियर पधारेंगे। दोपहर में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, जल जीवन मिशन के साथ ही आपदा प्रबंधन के संबंध में की गई कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में असुरक्षित कुँए एवं बावड़ियों का अवलोकन भी करेंगे।









