
गुजरात के दाहोद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकियों को खुली छूट देकर उनके ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। पीएम मोदी ने विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया, जिसे उन्होंने देशवासियों से मिली अपार श्रद्धा और प्यार बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने पहलगाम हमले का बदला लिया है। आतंकियों ने भारत को चुनौती दी थी, लेकिन हमने जवाब भी दिया। जो सिंदूर मिटाने वाले थे, उनका भी अंत तय है।” उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल के हमले का बदला 22 मिनट में लिया गया और 6 मई को सेना ने पूरी ताकत से आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया।
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारी भावना की अभिव्यक्ति है और सेना के शौर्य को पूरी दुनिया ने देखा। उन्होंने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य भारत से दुश्मनी रखना है, लेकिन भारत की सेना हर चुनौती का सामना करने को तैयार है।
इस अवसर पर पीएम ने देशवासियों से देश की सुरक्षा में एकजुट रहने की अपील भी की।









