हरियाणा के फरीदाबाद में सीएम योगी ने भरी चुनावी हुंकार, बोले-जो चुनौती देते थे आज राम-राम कह रहे…

कश्मीर में मौलवी ने मुझे राम-राम कहा है.जो चुनौती देते थे आज राम-राम कह रहे है.BJP ने कश्मीर से धारा 370 खत्म किया है.2017 के बाद से यूपी में दंगा नहीं हुआ है.

हरियाणा- हरियाणा के फरीदाबाद में सीएम योगी ने चुनावी हुंकार भरी.यहां मंच से सीएम योगी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि 500 साल बाद राम मंदिर बना है.

रामलला अपने मंदिर में विराजमान हैं.मंदिर के लिए हिंदुओं ने लड़ाई लड़ी है.कांग्रेस ने मंदिर का समाधान नहीं किया है. आतंकवाद, नक्सलवाद कांग्रेस की देन है.कांग्रेस ने देश को जाति-धर्म में बांटा है.

कश्मीर में मौलवी ने मुझे राम-राम कहा है.जो चुनौती देते थे आज राम-राम कह रहे है.BJP ने कश्मीर से धारा 370 खत्म किया है.2017 के बाद से यूपी में दंगा नहीं हुआ है.

‘पहले मुजफ्फरनगर, बरेली,अलीगढ़ में दंगा हुआ’.मोदी नेतृत्व में सुशासन, रोजगार की गारंटी है.BJP ने भारत की आस्शा को सम्मान दिया है. देश की सभी समस्याओं का नाम कांग्रेस है.किसानों को आज सम्मान निधि मिल रही है.BJP सरकार में सुरक्षा, सुशासन और विकास है.

Related Articles

Back to top button