कासगंज पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, कहा- उत्तर प्रदेश में राम राज्य के नाम पर हो रही है हत्याएं

कासगंज. कासगंज जनपद की कोतवाली कासगंज में पुलिस कस्टडी में हुई अल्ताफ की मौत के बाद आज भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद मृतक अल्ताफ के परिवार वालो से मिलने उनके घर पहुंचे। जंहा चंद्रशेखर आजाफ़ ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटा वही भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर की पीड़ित परिवार से एक घण्टे से जादा तक वार्तालाप चली। चंद्रशेखर आजाद ने अल्ताफ कांड के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की, उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में राम राज्य के नाम पर हत्याएं हो रही हैं।

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि एक परिवार ने अपना बच्चा खोया है, परिवार न्याय चाहते हैं। ये सुसाइड नही है सीधे कस्टोरियल डेथ है और आप आँकलन करलो सबसे ज्यादा सीबीआई जांच उत्तरप्रदेश में हो रही है ओर निर्दोष लोगों को झूठे मुकद्दमे लगाकर यूपी में पुलिस जेल भेजती है और वो पुलिस बता रही है हम जांच करा रहे है। जब अभी तक मुकद्दमा नही लिखा गया है तो कहा से जांच होगी मुकद्दमा लिखा जाए आरोपियों की गिरफ्तारी हो तब जाकर परिवार को न्याय मिलेगा।

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हम लोग अभी अल्ताफ के परिवार को लेकर एसपी कासगंज से मिलने जा रहे है और आज ही आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराएंगे ओर जिन लोगो ने ये किया है उनकी गिरफ्तारी की मांग करेंगे।

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उत्तरप्रदेश में राम राज्य के नाम पर यहां हत्याएं हो रही है, पुलिस इन हत्याओं को जायज ठहरा रही है। सरकार और पुलिस मिलकर अन्याय कर रही है जनता जी भी नही पा रही है अगर यही राम राज्य है तो इस राम राज से तो जनता वैसे ही ठीक है।

Related Articles

Back to top button