केदारनाथ धाम में दूसरे चरण की यात्रा को लेकर लिया गया जायजा, निर्माण एजेंसियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

केदारनाथ धाम में दूसरे चरण की यात्रा को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने केदारनाथ धाम सहित मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में दूसरे चरण की यात्रा को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने केदारनाथ धाम सहित मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान संबंधित निर्माण एजेंसियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अन्य अधिकारियों के साथ केदारनाथ से गौरीकुंड यात्रा मार्ग का पैदल निरीक्षण कर मार्ग में साफ-सफाई, विद्युत, पानी, चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने संबंधित विभागों को यात्रा मार्ग पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरस्त रखने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मंदिर समिति के साथ विशेष बैठक कर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रांगण एवं गर्भ गृह में उचित प्रबंधन के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। उन्होंने संबंधित निर्माणदायी एजेंसियों को निर्माण कार्यों में विशेष ध्यान रखने के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि पुनर्निर्माण कार्यों को गति देने के लिए अतिरिक्त कार्मिक नियुक्त करने की आवश्यकता पड़ने पर बिना देरी के उन्हें तैनात किया जाए। उन्होंने केदारनाथ एसडीएम, सेक्टर अधिकारियों, पुलिस प्रशासन समेत अन्य अधिकारियों को यात्रा सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button