लखनऊ में स्कॉर्पियो सवार युवकों ने दिनदहाड़े मारी गोली, युवक की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में रविवार देर शाम गोली चलने की सनसनीखेज घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक, होटल में खाना खाने के दौरान विवाद हो गया, जिसके बाद स्कॉर्पियो सवार युवकों ने एक युवक मुर्सलिन को घेरकर गोली मार दी।

गोली लगते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई। घायल मुर्सलिन को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल का सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हमला पूरी तरह से टारगेटेड प्रतीत हो रहा है। स्कॉर्पियो सवार युवकों ने पहले से योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

घटना ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button