महोबा- महोबा के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के स्योढी मार्ग पर सांसद के बेटे ने सड़क पर जाम लगा दिया. जाम को लेकर खूब हंगामा हुआ. बता दें कि सपा सांसद अजेंद्र सिंह के बेटे मानवेन्द्र सिंह राजपूत है.
जाम लगाने वाले सांसद के बेटे ने आरोप लगाते हुए कहा कि मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक निकलते है.ओवरलोड बालू से भरे वाहनों के कारण मार्ग ध्वस्त हुआ है. ग्रामीणों की शिकायत करने पर मानवेन्द्र गांव पहुंचे थे.
3 घंटे जाम लगे रहने से सड़क के दोनों तरफ लंबी-लंबी गाड़ियों की कतार दिखाई दी. जाम की वजह से मानवेन्द्र सिंह राजपूत और थाना प्रभारी के बीच कहासुनी हुई. कहा जा रहा है कि जाम खुलवाने थाना प्रभारी पहुंचे थे. और इसी में सांसद पुत्र में कहासुनी हो गई. दूसरी ओर इस हंगामे के साथ खनिज विभाग ने 2 दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया.