
दिल्ली- मन की बात कार्यक्रम के जरिये पीएम मोदी ने संदेश दिया है. पीएम ‘मन की बात’ में अपनी बात साझा कर रहे है. पीएम मोदी ने कहा कि दो विषयों पर सबसे ज्यादा पत्र आए. चंद्रयान-3 और जी-20 को लेकर ज्यादा पत्र आए. जी-20 की सफलता से लोगों की खुशी दोगुनी हुई.जी-20 में भारत मंडपम आकर्षण का केन्द्र बना.
जी-20 में 1 लाख से ज्यादा डेलिगेट भारत आए.जी-20 के प्रतिनिधि शानदार अनुभव लेकर गए.पर्यटन को लेकर भारत के प्रति आकर्षण बढ़ा. जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम होने जा रहा है.26 सितंबर को जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम है.
भारतीय संगीत,भारतीय संस्कृति अब ग्लोबल हो चुकी है.सिल्क रूट की तरह अब इकोनॉमिक कॉरिडोर. इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर बनेगा.आप लोग स्वच्छता अभियान से जुड़ें है.जीवों को बचाने के लिए लोग जागरुक हो रहे. 1 अक्टूबर को स्वच्छता पर बड़ा आयोजन होगा.
''पिछले कुछ वर्षों के दौरान देश में शेर, बाघ, तेंदुओं और हाथियों की संख्या में सराहनीय वृद्धि देखी गई है.''
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 24, 2023
◆मन की बात में पीएम मोदी का बयान
|#PMModi |#NarendraModi |#ManKiBaat |#BreakingNews |#BharatSamachar |@narendramodi |@PMOIndia pic.twitter.com/uBSLE6v26d
‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा कि जब इरादे पक्के हों और कुछ सीखने का जुनून हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं रहता. इस बात को पश्चिमबंगाल की शकुंतला सरदार ने बिल्कुल सही साबित कर दिखाया है. आज वह कई महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं.
पिछले कुछ वर्षों के दौरान देश में शेर, बाघ, तेंदुओं और हाथियों की संख्या में सराहनीय वृद्धि देखी गई है.
"जब इरादे पक्के हों और कुछ सीखने का जुनून हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं रहता. इस बात को पश्चिमबंगाल की शकुंतला सरदार ने बिल्कुल सही साबित कर दिखाया है. आज वह कई महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं."
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 24, 2023
◆मन की बात में पीएम मोदी का बयान
|#PMModi |#NarendraModi |#ManKiBaat… pic.twitter.com/VLTFhmWavv
इसके अलावा पीएम ने कहा कि 1 अक्टूबर को स्वच्छता पर बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है. अपने आस-पास की गली, तालाब और अमृत सरोवरों की स्वच्छता में अपना हाथ जरूर बटाएं.
हमारे देश में शिक्षा को हमेशा एक सेवा के रूप में देखा जाता है. मुझे उत्तराखंड के कुछ युवाओं के बारे में पता चला है, जो इसी भावना से बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रहे हैं. नैनीताल जिले में कुछ युवाओं ने बच्चों के लिए अनोखी ‘घोड़ा लाइब्रेरी’ शुरू की है.









