ग्रामीण इलाकों को नगर पालिका में शामिल करने के विरोध में, ग्रामीणों ने नगरपालिका पहुंचकर किया धरना प्रदर्शन

ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पालिका में शामिल करने की तैयारी की जा रही है. जिसका विरोध इस क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों ने शुरू कर दिया है.

उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने सरकार द्वारा रामनगर विकासखंड के 5 ग्रामों को नगर पालिका में शामिल करने के आदेश को तुगलक की फरमान बताते हुए इसके विरोध में नगरपालिका पहुंचकर पालिका अधिकारियों व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.


आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा नगर पालिका क्षेत्र का विस्तार कर नगर पालिका में ग्राम गौजानी, कानिया, शिवलालपुर रिउनिया, शिवलालपुर पांडे ,चोरपानी आदि ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पालिका में शामिल करने की तैयारी की जा रही है. जिसका विरोध इस क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों ने शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पालिका में शामिल करने से पहले सरकार को इन क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों से रायशुमारी करनी चाहिए थी लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया. ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि नगरपालिका में शामिल होने के बाद ग्रामीण इलाकों को मिलने वाली सरकार की कई योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा.


उन्होंने नगर पालिका प्रशासन पर कई आरोप भी लगाए और नगर पालिका द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को तत्काल निरस्त करने की मांग की है. वही आपको बता दें कि इस संबंध में नगर पालिका बोर्ड की हुई बैठक में पालिका अध्यक्ष एवं सभासदों ने भी सरकार के इस फैसले का विरोध कर प्रस्ताव पास किया था. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जबरन उनके गांव को नगर पालिका में शामिल किया तो 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सरकार को इसका जवाब दिया जाएगा.


तथा इन ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों को काले झंडे दिखाने के साथ ही उनको घुसने नहीं दिया जाएगा .वही मामले में नगर पालिका ईओ महेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आज दिए गए ज्ञापन को उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा .‌इस मोके ललित उप्रेती, मुनीश कुमार, प्रमोद उपरेती, मुकेश सतयवली, संजय मेहता, आनंद नेगी, रमेश उपरेती,धारा बललव पांडे, ललिता रावत,कमला‌ ध्यानी, प्रेमा करकेती, पुष्पा पाण्डेय, पंकज पांडे,पूरन उपरेती,करन रावत, आदि लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button