कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ सड़कों पर उतरे विद्यार्थी, पुतला फूंक जताया रोष

कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ सड़कों पर उतरे विद्यार्थी, पुतला फूंक जताया रोष

रामनगर में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफत सत्संग परिषद के विद्यार्थी सड़कों पर उतरे। उन्होंने कुलपति का पुतला फूंका। एमकॉम फोर सेमेस्टर का पेपर होना था तथा छात्र-छात्राएं इसी पेपर की तैयारी कर कॉलेज पहुंचे थे लेकिन जब प्रश्न पत्रों का वितरण किया गया तो यह पेपर सेकंड सेमेस्टर का दिया गया ,उन्होंने कहा कि छात्राओं की भविष्य के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ लगातार होता जा रहा है जिससे अब छात्राओं के भविष्य पर भी संकट गिरने लगा है।

शुक्रवार को रामनगर में राजकीय महाविद्यालय के मुख्य गेट के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ ही प्रदर्शन करते हुए कुलपति का पुतला दहन किया। इस बीच विद्यार्थी परिषद के छात्राओं ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, उन्होंने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति लगातार छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं,जिसे विद्यार्थी परिषद द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं मीडिया से बातचीत में कार्यकर्ताओं का कहना था कि बीते दिवस एमकॉम फोर सेमेस्टर का पेपर होना था तथा छात्र-छात्राएं इसी पेपर की तैयारी कर कर कॉलेज पहुंचे थे, लेकिन जब प्रश्न पत्रों का वितरण किया गया तो यह पेपर सेकंड सेमेस्टर का दिया गया ,उन्होंने कहा कि छात्राओं के भविष्य के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ लगातार होता जा रहा है, जिससे अब छात्राओं के भविष्य पर भी संकट गिरने लगा है, कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस प्रकार की खामियां की गई तो छात्र पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

Related Articles

Back to top button