
लाख दावों के बावजूद सुल्तानपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। हाल ये है कि घर मे घुस कर बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर रिटायर्ड फौजी को गोली मार दी। साथ ही नगदी और जेवरात लेकर चलते बने। वहीं घायलावस्था में रिटायर्ड फौजी को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल ये मामला है जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के कोइलहा गांव का है। इसी गांव में रिटायर्ड फौजी विजय सिंह परिवार के लोगों के साथ घर में सोए हुये थे। बीती रात पीछे के रास्ते दो बदमाश छत पर चढ़े और जीने के रास्ते कमरों मे दाखिल हो गए। बदमाश अलमारी तोड़कर समान निकाल रहे थे कि आहट पाकर विजय की नींद खुल गई।
विजय चुपचाप कमरे की तरफ गए और एक बदमाश को उन्होने पकड़ लिया, इसी दौरान दूसरे बदमाश ने विजय को गोली मार दी और जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर घर वालों की नींद खुली, विजय को घायलावस्था में देख सभी के होश उड़ गए। आनन फानन उन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।









