उपचुनाव में साइकिल को मिला झाड़ू का साथ, अखिलेश यादव से मिल संजय सिंह ने किया ऐलान, बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप !

चुनाव आयोग ने यूपी में होने वाले उपचुनाव की तारीखों में बदलाव कर दिया। अब यह चुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे और परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। उपचुनाव की तारीखों बदलाव होने के बाद यूपी की सियासत गर्म हो गयी है। वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। आप यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद ने कहा कि बीजेपी मिल्कीपुर हार रहीथी इसलिए वहां चुनाव नहीं कराया और अभी 9 सीटों पर भी इनकी स्थिति खराब है इसलिए चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है।

सोमवार को यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह सपा मुखिया पर अखिलेश यादव से मुलाकात करने की। इस दौरान उन्होंने उपचुनाव में सपा का समर्थन करने का ऐलान किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जहां जरूरत पड़ेगी वहां कंधे से कंधा मिलाकर समाजवादी पार्टी का साथ देंगे। हम समाजवादी पार्टी को उपचुनाव में जिताएंगे।

उपचुनाव में हार रही बीजेपी इस लिए बदली तारीख : संजय सिंह

उपचुनाव के तारीखों में बदलाव होने पर संजय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा से संचालित है। यह मिल्कीपुर हार रहे हैं इसलिए वहां चुनाव नहीं कराए औरअभी 9 सीटों पर भी इनकी स्थिति खराब है इसलिए चुनाव की तारीखों में बदलाव किया है।

बटेंगे तो कटेंगे पर बोले संजय सिंह

सीएम योगी का नारा बटेंगे तो कटेंगे के बयान पर संजय सिंह ने कहा कि भाजपा मूल मुद्दों से इतर बात कर रही है, 27000 स्कूल बंद हो रहे हैं और इनको बटेंगे तो कटेंगे सूझ रहा है, यह मूल मुद्दों पर बात नहीं करना चाहते हैं।

बनारस में लगे पोस्टर पर बोले

बनारस में लगे पोस्टर पर कहा कि यह लोग किसको हिंदू मानते हैं। राम नाथ गोविंद को इन्होंने मंदिर के शिलान्यास में नहीं बुलाया क्योंकि वह दलित थे। एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को मंदिर के पूजन में उद्घाटन में नहीं बुलाया। आज तक भाजपा का कोई दलित सरसंघचालक नहीं बना यह किसको हिंदू मानते हैं।

Related Articles

Back to top button