
मनोरंजन डेस्क- पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी के साथ वायरल हो रहे है.सूफी गानों से लेकर बॉलीवुड के कई हिट गाने देने वाले राहत फतेह अली खान के मारपीट वाले वीडियो ने उनके लिए मुसीबत खड़ी कर दी है.जो वीडियो सामने आया है,उसमें एक शख्स को वो जूते चप्पलों से पीटते नजर आ रहे है.
राहत फतेह अली खान, जूते चप्पलों से उस आदमी को बेरहमी से चप्पल से खूब पीटते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में उन्हें बोलते हुए सुना जा सकता है कि कहां हैं मेरी बोतल…ये पूछते हुए नौकर को घसीटते हुए सिंगर दिखाई दे रहे है.
अब सिंगर को सोशल मीडिया पर खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे है. वीडियो वायरल होते ही राहत फतेह अली की सिंगिंग के फैन भी उन्हें, उनके इस अमानवीय व्यवहार के लिए बुरा-भला कह रहे हैं.
हालांकि अब पाकिस्तानी सिंगर ने इस मामले पर सामने आकर सफाई दी है. उन्होंने वीडियो स्टेटमेंट में जानकारी देते हुए कहा है कि उस बॉटल में पीर साहब का दम किया पानी था.








