कानपुर हिंसा मामले में फरार आरोपियों पर कसेगा शिकंजा, इन 15 आरोपियों के खिलाफ कुर्की की तैयारी

कानपुर में बीती 3 जून को जुमे की नमाज के बाद हिंसा फैल गई थी। नई सड़क इलाके में उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया था। जिसके बाद फायरिंग और बम भी चले थे। ये तब हुआ था जब तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पैतृक गांव परौख आये हुए थे और उनके साथ पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कानपुर में मौजूद थे।

इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने 62 आरोपियों को पकड़ा और जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया था। लेकिन 6 आरोपियों के खिलाफ सुबूत न मिलने पर उन्हें छोड़ भी दिया गया था। इस बीच 15 ऐसे आरोपी हैं जिनके नाम पुलिस के पास हैं तो लेकिन वो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिन पर अब पुलिस और प्रसाशन बड़ी कार्रवाई के मूड में हैं।

पुलिस सूत्रों की माने तो 15 आरोपियों में परवेज़ उर्फ चिकना इकलाख अहमद, मोहम्मद आजाद, शेरा, सफी अलीशान, सैयद अब्दुल हई हाशमी, सरवर आलम, मुख्तार बाबा का बेटा महमूद उमर, मोहम्मद राशिद अब्दुल शकील और जीशान एवेंजर्स समेत 15 आरोपी फरार हैं। उनके खिलाफ पुलिस कुर्की की तैयारी में जुटी हुई है।

मामले की तफ्तीश कर रही एसआईटी इन सभी के खिलाफ पहले से ही गैर जमानती वारंट ले चुकी है। फरार आरोपी फंडिंग के मामले में जेल भेजे गए हाजी वसी, मुख्तार बाबा और हयात के कहने पर बवाल की आड़ में चंद्रेश्वर हाता खाली कराना चाहते थे।

Related Articles

Back to top button
Live TV