
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज टीम-9 के अफसरों के साथ मीटिंग की। इस दौरान मीटिंग में सीएम ने अफसरों को प्रमुख निर्देश दिए है। सीएम ने कहा, पुलिस सुधार के लिए प्रशिक्षण जरूरी है। अधिकारियों,कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है।
टीम-9 की बैठक में सीएम ने कहा, आधुनिक व दक्ष पुलिसिंग के लिए प्रशिक्षण जरूरी है। प्रशिक्षण संस्थानों में वरिष्ठ अफसर तैनात किए जाएं। पुलिस में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो। महिला पुलिस की संख्या दोगुना करने के लिए ठोस प्रयास करें।
मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, यूपी के सभी विभागों में रोजगार का पिटारा खुलेगा। रिक्तियों को शीघ्रता से भरने के लिए प्रतिबद्ध हो। सभी प्रमोशन 30 सितम्बर तक सुनिश्चित करें। रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था हो। सीधी भर्ती के लिए विभाग सूची 31 मई से पूर्व भेजें।