ड्रग्स के रोकथाम के लिए बनाए गए कानून NDPS एक्ट के प्रावधानों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए वकील जय कृष्ण सिंह ने कहा कि युवाओं को जेल में डालने की बजाय उनके पुनर्वास पर ज़ोर होना चाहिए। साथ ही सीमित मात्रा में ड्रग्स खरीदने वालों को ट्रैफिकर नहीं माना जाना चाहिए। सरकार इन बातों को अपराध के दायरे से बाहर करे।
जय कृष्ण सिंह ने पहले भी 2 बार इस मसले पर याचिका दाखिल की थी। लेकिन कोर्ट ने इस आधार पर सुनवाई से मना कर दिया कि वह कोई सीधी वजह नहीं बता पा रहे हैं। पिछले एक-डेढ़ महीने आर्यन खान ड्रग्स केस में जो घटनाक्रम चल रहा है, उसके चलते उन्होंने फिर से याचिका दाखिल की है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों फ़िल्म स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से NDPS एक्ट के प्रावधानों और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारों को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। फिलहाल, वकील ने इस बात से इनकार किया कि उनका शाहरुख खान से कोई संबंध है।