यूपी के इस जिले में 6 घंटे बिजली रही ठप, शटडाउन से लोग हुए परेशान, नींद भी हुई हराम!

छह घंटे बिजली बंद रही है. इससे करीब दस हजार की आबादी प्रभावित रही. इसके अलावा हल्की बूंदाबादी व तेज हवा से शहर के अन्य क्षेत्र में भी बिजली कटौती हुई.

बांदा- उत्तर प्रदेश हो…या फिर हमारे देश का कोई और राज्य. यहां बहुत ज्यादा गर्मी हो तो भी बिजली कटती है. और अगर बहुत ज्यादा सर्दी पड़ रही है. और आप बिजली का इस्तेमाल अच्छे से कर रहे है. तब भी बिजली की कटौती की जाती है.

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बिजली की बड़ी समस्या है. शहर में कभी नया केबल डालने तो कभी पेड़ छंटाई के नाम पर घंटो शटडाउन लिया जा रहा है.भूरागढ़ में बिजली विभाग छंटाई कराता रहा और छह घंटे बिजली बंद रही है. इससे करीब दस हजार की आबादी प्रभावित रही. इसके अलावा हल्की बूंदाबादी व तेज हवा से शहर के अन्य क्षेत्र में भी बिजली कटौती हुई.

भूरागढ़ विद्युत उप केंद्र में 33 केवी लाइन में शुक्रवार को सुबह दस बजे से पेड़ों की डालियां छांटने का काम शुरू कराया गया. इससे यहां कई फीडरों में शटडाउन लिया गया.

मामले में अधिकारियों ने बताया कि झील के पुरवा में बार-बार पेड़ लगने से स्पार्क होने की सूचना मिली थी.इस लिए शटडाउन लिया जा रहा है.वहीं मोहल्लेवासियों ने बताया कि भूरागढ़ उपकेंद्र से सुबह दस बजे शटडाउन लिया गया और फिर चार बजे बिजली बहाल की गई.

बता दें कि कटरा, क्योटरा, स्वराज कालोनी, झील का पुरवा, शंभूनगर के मोहल्लों में छह घंटे बिजली कटने से लोग परेशान रहे. उधर, रात में भी कालूकुआं, मर्दननाका, अलीगंज, गायत्री नगर सहित कई मोहल्लों में बिजली की आवाजाही लगी रही, जिससे लोग सो नहीं पाए.

Related Articles

Back to top button