आज के दौर में यूपी का ये स्कूल बच्चों को सिखाता है सभी संस्कार

उत्तर प्रदेश के तमाम ज़िलों में ऐसे स्कूल हैं जहाँ पर बच्चों को अंग्रेज़ी और हिंदी माध्यम में पढ़ाया जाता है

उत्तर प्रदेश के तमाम ज़िलों में ऐसे स्कूल हैं जहाँ पर बच्चों को अंग्रेज़ी और हिंदी माध्यम में पढ़ाया जाता है लेकिन राजधानी लखनऊ का श्री पीताम्बरा शक्ति पीठ पाठशाला है जहाँ पर बच्चों को सभी संस्कारों के बारे में प्राचीन संस्कृति के बारे में पढ़ाया जाता है इस पाठशाला की विशेषता है कि यहाँ पर प्रदेश के साथ साथ अन्य प्रदेशों से भी बच्चे पढ़ने आते हैं जिनके यहाँ पर रहने की, खाने की, कपड़े की, निःशुल्क व्यवस्था की जाती है, बच्चों को पढ़ाने के लिए कुशल आचार्यों को यहाँ पर रखा गया है

इस संस्थान मे भारतीय प्राच्य विद्याओ को जीवंत बनाये रखने के लिए वेद ,व्याकरण ,ज्योतिष, साहित्य के साथ साथ सभी आधुनिक विषयो का भी अध्ययन कराया जाता है

यहाँ पढ़ने वाले बच्चों का कहना यहाँ पर बहुत बेहतर पढ़ाई कराई जाती है हम अपनी प्राचीन संस्कृति को जीवंत रख सकते हैं बच्चों को यहाँ पर हिन्दी अंग्रेज़ी, संस्कृत , वेद सभी के बारे में पढ़ाया जाता है
SPSPVP में निम्नलिखित कोर्स सञ्चालित हैं-

(1) वेदभूषण (कक्षा- 6 से 10 तक)
(2) वेदविभूषण (कक्षा- 11 से 12 तक)

IIOS में निम्नलिखित कोर्स सञ्चालित हैं –

(1) प्रथमा- प्रथम वर्ष समकक्ष 6 ,द्वितीय वर्ष समकक्ष 7, तृतीय वर्ष समकक्ष 8
(2) पूर्व मध्यमा – प्रथम वर्ष समकक्ष 9 ,द्वितीय वर्ष समकक्ष 10th
(3) प्राक शास्त्री – 11,12
(4) शास्त्री -समकक्ष स्नातक (B.A) वेद ,व्याकरण ,सिद्धांत एवं फलित ज्योतिष तथा साहित्य
(5) आचार्य- समकक्ष स्नाकोत्तर (M.A) – फलित ज्योतिष
स्नातक किसी भी विषय में हो इसके उपरान्त निम्नलिखित PG Diploma Course कर सकते हैं –
(1) कर्मकांड में पीजी डिप्लोमा
(2) पीजी डिप्लोमा इन योगा एण्ड नैचुरोपैथी
(3) पीजी डिप्लोमा कंप्यूटर साइंस
(4) पीजी डिप्लोमा नैचुरल लैंग्वेज साइंस,
(5) लाइब्रेरी साइंस में भी PG डिप्लोमा कराया जाता है

Related Articles

Back to top button