
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती रिश्ते की भाभी से विवाह करने की जिद पर अड़ी हुई है। युवती और शादीशुदा महिला के बीच पिछले 6 महीनों से नजदीकियां बढ़ी थीं। इस दौरान युवती महिला के प्रेम में उलझ गई। युवती ने आरोप लगाया कि महिला के परिजनों ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की। महिला की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे बांगरमऊ CHC में भर्ती कराया।
पांच दिन पहले दोनों युवती और महिला फरार हो गईं थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया था। महिला के पति ने भी अपनी पत्नी से दूरियां बना ली थीं। इस घटनाक्रम के बाद युवती ने परिजनों पर जहर खिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।









