
उन्नाव : वाराणसी से फैला ईवीएम का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. समाजवादी पार्टी लगातार स्ट्रांग रूम के बाहर डटे हुए है इस बीच उन्नाव से बड़ी खबर सामने आई है. जहा पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक लेखपाल को उन्नाव के स्ट्रांग रूम के बाहर पकड़ा है. समाजवादी पार्टी के समर्थकों का कहना है कि लेखपाल को ईवीएम सील करने का समान ले जाते हुए देखा गया है. सपा समर्थकों का कहना है कि उन्होंने जिस लेखपाल को पकड़ा है उसके पास ईवीएम बॉक्स सील करने वाली टैग पर्ची भी मिली है. लेखपाल का नाम कुलदीप बताया जा रहा है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाया है और शिकायत की है.
दरअसल ईवीएम का मुद्दा तब से तुल पकड़ लिया जब कल वाराणसी में पहड़िया स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर एक गाडी में ईवीएम ले जाते हुए सपा के कुछ समर्थकों ने देख लिया और गाड़ी को घेर जमकर बवाल काटा, मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और कमिश्नर ने समय पर भारी पुलिस बल तैनात कर मामले को शांत किया. हालाँकि इस मामले को लेकर एक सफाई भी चुनाव अधिकारी के तरफ से दी गयी है जिसमे कहा गया कि जो ईवीएम ले जाई जा रही थी वो ट्रेनिंग के लिए पहाड़िया मंडी से यूपी कॉलेज ले जाया जा रहा था.