
देश भर में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 150 नए मामले सामने आए। वहीं कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने लखनऊ में भी दस्तक दे दी है। लखनऊ में ओमिक्रॉन वैरिएंट 8 केस मिले है।
जबकि ओमिक्रॉन वैरिएंट के मेरठ में (5), गाजियाबाद में (3), मुरादाबाद में (2), कानपुर में (2), आगरा में (2) , और महराजगंज में (1) एक केस मिला है। वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो में 1000 हजार नये कोरोना मामलें सामने आए है। जिससे एक्टिव मरीजो की संख्या 3100 के पार पहुंच गई है।

वही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए केस सामने आएं है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में (18,466) कोरोना केस मिले है। जबकि देश की राजधानी दिल्ली में (5,481) बंगाल में (9,073), कर्नाटक में (2,479), तमिलनाडु में (2,731), गुजरात में (2,265), राजस्थान में ( 1,137) और पंजाब में 1,027 कोरोना नए केस मिले है।