Uttarakhand में CM Yogi ने BJP के लिए माँगे वोट, बोले- BJP सरकार ही कर सकती है विकास…

उत्तराखंड के कोटद्वार में सीएम योगी ने जनसभा की। इस दौरान सीएम ने कहा, उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि है। उत्तराखंड का तेजी से विकास हो रहा। देवभूमि के देवत्व को बचाए रखना है। खंडूरी जी ने विकास का विजन दिया।

कांग्रेस की दशा-दिशा नकारात्मक है। सीएम योगी ने कहा, यूपी को अपराध मुक्त किया। 2017 से पहले यूपी में भय का माहौल था। 5 साल में हमने यूपी में विकास किया। आज यूपी देश का सबसे सुरक्षित प्रदेश है। बीजेपी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।

इससे पहले सीएम योगी ने शाहजहांपुर के ददरौल पहुंचे। जहा सीएम ने सपा पर जमकर निशाना साधा उन्होने कहा, मैं गन्ना की बात करता हूं,वो जिन्ना की करते हैं। पहले बिजली केवल सैफई खानदान को मिलती थी।

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा, कुछ लोग वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार करते थे। दुष्प्रचार करने वालों को जवाब देने का समय आ गया है। सपा का विकास कब्रिस्तान की दीवार तक था। सपा कब्रिस्तान की बाउंड्री को अपना विकास मानती है।

सीएम योगी बोले, आज यूपी में 24 घंटे बिजली मिल रही है। पिछले 5 साल में उत्तर प्रदेश बदल गया है। आज हर गरीब को डबल राशन मिल रहा है। आज गरीब का बैंक में अकाउंट खोला जा रहा। सभी को सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है। हर त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जा रहे है। राशन,सुरक्षा,वैक्सीन,आवास,बिजली भाजपा दे रही।

Related Articles

Back to top button