
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में अपनी पत्नी की बेवफाई और उसके प्रताड़ना से परेशान होकर पति ने आत्महत्या कर ली। लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव के निवासी राहुल मिश्रा नामक युवक ने अपने घर के कमरे में सुसाइट करने से पहले अपनी पत्नी संध्या सिंह की बेवफाई की दस्ता बताया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। वायरल वीडियो में पत्नी का संबंध किसी अन्य युवक से होने के बाद भी उसको अपनाने और रिश्ते को बचाने की बात कहते हुए राहुल मिश्रा नामक युवक ने हमेशा लड़कों को गलत ठहराए जाने पर भी सवाल खड़े कर दिए। सोशल मीडिया पर करीब 7 मिनट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्टिव हो गई और मृतक राहुल के परिजनों की शिकायत के बाद मृतक की पत्नी संध्या सिंह और ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।


लव मैरेज के बाद भी पत्नी का दूसरे युवक से संबंध, अपने बेटे के प्यार में तड़प रहा था राहुल…
वाराणसी में राहुल मिश्रा के आत्महत्या के बाद हमेशा लड़कों को गलत कहने वाले समाज पर सवाल खड़े होने लगे है। राहुल के द्वारा बनाए गए वीडियो में भी हमेशा लड़कों को गलत कहे जाने और उन्हें कटघरे में खड़े किए जाने पर सवाल किया जा रहा है और राहुल कह रहा है कि “हमेशा लड़के गलत नहीं होते है”… मृतक राहुल मिश्रा के परिजनों ने बताया कि राहुल का विवाह प्रेम विवाह था। राहुल की बहन प्रियंका ने बताया कि राहुल की शादी कही और तय हुई तो संध्या उस समय नाबालिग थी और राहुल से शादी करने के लिए उसने अपना हाथ काट लिया। संध्या और राहुल के प्रेम को देख सभी उनकी शादी के लिए राजी हो गए। संध्या के बालिग होते ही दोनों की शादी मंदिर से करवाया गया और शादी के कुछ महीने बाद ही संध्या और राहुल में विवाद शुरू हुआ। शादी के एक साल बाद ही उन्हें एक बेटा हुआ और राहुल अपने बेटे से बेहद ही प्यार करता था। इस बीच संध्या कही और अपना दिल दे बैठी, जिसका पता राहुल को उसके मोबाइल फोन से पता लगा। संध्या कुछ समय से ससुराल को छोड़ अपने मायके चली गई और राहुल सबकुछ जानते हुए भी उसे वापस लाने के लिए लगा हुआ था, क्योंकि राहुल संध्या के साथ अपने बेटे के प्यार में काफी तड़प रहा था। बेटे का प्यार ही था कि राहुल अपनी पत्नी संध्या के आशिक शुभम डेंजर नामक युवक से संबंध होने के बाद भी उसे अपनाने को तैयार था।


पत्नी के घर वापस न आने से टूट गया राहुल, उठाया खौफनाक कदम…
राहुल मिश्रा के परिजनों की माने तो 2 दिन पहले राहुल अपनी पत्नी संध्या को मनाकर लाने के लिए उसके घर गया, लेकिन उसकी पत्नी घर आने से इंकार कर दिया। वही राहुल के सास और ससुर ने भी अपनी बेटी का घर बसाने के बजाए उन दोनों के रिश्तों को खराब करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। ससुराल में खुद की बेइज्जती और समाज में पत्नी की बेवफाई के चर्चे ने राहुल मिश्रा को अंदर से तोड़ दिया। ऐसे में राहुल मिश्रा ने इस दुनिया को छोड़ना उचित समझा। दुनिया से जाने से पहले राहुल मिश्रा ने अपनी दास्तां को वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कई सवाल खड़े किए। ससुराल से घर आने के बाद राहुल ने वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला और अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। राहुल की मौत ने हमारे समाज में लड़के किस दर्द और दबाव में रहते है इसकी भी सच्चाई बयां कर दी।









