वाराणसी में नेपाली युवक ने एक समुदाय के 5 लोगो पर किया हमला,पुलिस ने माहौल बिगड़ने से बचाया

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नेपाल के रहने वाले एक युवक ने एक विशेष समुदाय के लोगों पर अचानक फरसे से हमला कर दिया। हमले में घायल लोगों को स्थानीय लोगो ने ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। वही घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को चिन्हित करते हुए हिरासत में ले लिया। भेलूपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना को लेकर लोगो में आक्रोश व्याप्त हुआ। वही देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में जुट लोगो ने शोर शुरू कर दिया। आनन – फानन में पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच लोगो को शांत करवाकर मामले में विधिक कार्रवाई किए का आश्वासन दिया।

स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया कि भेलूपुर रेवड़ी तलाब क्षेत्र में आए दिन कुछ युवकों के द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश किया जा रहा है। एक समुदाय को टारगेट करते हुए मारपीट किया जाता है। वही गुरुवार को एक अज्ञात शख्स ने क्षेत्र के पांच लोगों पर अचानक हमला कर दिया। स्थानीय लोगो का आरोप है, कि क्षेत्र की घटनाओं को लेकर शिकायत की जाती है,लेकिन उसके बावजूद पुलिसकर्मी अनदेखी करते है। वही गुरुवार की शाम की घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

भेलूपुर में पांच लोगों पर हुए हमले को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि नेपाल के रहने वाले प्रकाश कुमार मांझी नामक युवक ने मिट्टी खोदने वाले फरसे से हमला कर घायल कर दिया। घटना में तीन लोगों को मामूली चोट आई है,जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे घटना करने के पीछे की मनसा जाना जा रहा है। डीसीपी ने बताया कि फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Related Articles

Back to top button