वाराणसी में जुआ खेल रहे लोगों से थाना प्रभारी संग युवक ने की लाखो रुपए की लूट ! अखिलेश यादव ने बताया वर्दी वाला लूटेरा

उत्तर प्रदेश के पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में विभाग के मातहत आए दिन लूटकांड से चर्चा में बने हुए है। वाराणसी में कभी चेकिंग के नाम पर लूट, तो ...

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में विभाग के मातहत आए दिन लूटकांड से चर्चा में बने हुए है। वाराणसी में कभी चेकिंग के नाम पर लूट, तो कभी क्राइम ब्रांच के नाम पर लूट। अब एक नया मामला सामने आया है, जिसमें जुआ खेल रहे लोगों से थाना प्रभारी संग एक युवक (कथित पत्रकार) ने खुद को सीएम का ओएसडी बताकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। मामला सारनाथ थाना क्षेत्र के रुद्रा अपार्टमेंट का है, आरोप है कि शुक्रवार को इस अपार्टमेंट में बड़े कारोबारी जुआ खेलने के लिए इकट्ठा हुए। जुआ के दौरान थाना प्रभारी छापेमारी करते है और उनके साथ एक युवक पहुंचता है।



जुआ खेल रहे लोगों को अरदब में लेकर करीब 40 लाख रुपए लेकर वह चले जाते है। जुआ का पैसे ले जाने का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने पर प्रकरण सामने आया। पुलिस महकमे पर लगते लूट के धब्बे और आरोपों को देखते हुए रविवार की रात आरोपी सारनाथ थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता को निलंबित कर दिया गया, तो वही थाना प्रभारी संग मौजूद युवक की तलाश में पुलिस टीम जुट गई।

पुलिस पर लग रहे लूट के धब्बे पर कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी मौन

सारनाथ थाना प्रभारी पर युवक संग मिलकर लूट किए जाने की चर्चाओं पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट वरुणा जोन के अधिकारी पूरी तरह मौन है। पुलिस विभाग पर लूट के लग रहे धब्बों को साफ करने के बजाए जांच किए जाने की बात कह चुप्पी साधे हुए है। मिली जानकारी के अनुसार निलंबित आरोपी सारनाथ थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता इससे पहले भी कई मामलों में विभिन्न थाना के प्रभारी रहते हुए लाइन हाजिर हो चुके है। बताया जा रहा है, कि विभाग में अच्छी पैठ की वजह से हर बार उन्हें किसी न किसी थाने का प्रभार मिल जाता और वह पुलिस लाइन से थाने का प्रभार लेकर अपने कारनामों में जुट जाते। अपने इन कारनामों के लिए परमहंस गुप्ता अपने साथ एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर (कथित पत्रकार) को रखते और खूब मलाई काटते। सारनाथ में हुए चर्चाओं में आए जुआ और लूट कांड में भी परमहंस गुप्ता के साथ मौजूद युवक की पहचान भी कुछ ऐसा ही बताया जा रहा है।

अखिलेश यादव के बयान के बाद एक्टिव हुई वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस

जुआ खेल रहे लोगों से लूट की चर्चाओं पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट से सरकार पर तंज किया। सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव के पोस्ट के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस एक्टिव हुई और इस पूरे मामले में किसी प्रकार की लिखित शिकायत न मिलने पर भी स्वतः संज्ञान लेते हुए सारनाथ के थाना प्रभारी को पहले लाइन हाजिर किया। मामले ने जब तूल पकड़ा तो विभाग ने रविवार की रात दूसरी लिस्ट जारी कर आरोपी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया। अपने सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव ने इस पूरे प्रकरण को लेकर लिखा कि उप्र में ‘फ़िल्म सिटी’ तो नहीं बनी लेकिन लगता है फ़िल्म की रीयल लोकेशन शूटिंग शुरू हो गयी है। सारनाथ में हाईप्रोफ़ाइल बिल्डिंग में खेले जा रहे हाईप्रोफ़ाइल जुए में हाईप्रोफ़ाइल स्टाइल में एक छापा पड़ा और कोई माल लेकर नदारद हो गया। इस फ़िल्म का क्लाइमेक्स ये है कि देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र के निकटस्थ हुई इस वारदात की हिस्सेदारी में असली दावा किसका होगा? यह रहस्य जानने के लिए देखते रहिए भाजपाई भ्रष्टाचार की धारावाहिक फ़िल्म : ‘वर्दीवाला लुटेरा’। अखिलेश यादव के इस पोस्ट के बाद शासन और प्रशासन में हड़कंप मच गया।

रियलस्टेट से जुड़े बड़े कारोबारी खेल रहे थे जुआ, कारोबारी ने पैसे हारने पर खोला राज !

इस पूरे प्रकरण को लेकर चर्चा है, कि सारनाथ के रुद्रा अपार्टमेंट में शहर के बड़े व्यापारी और रियलस्टेट से जुड़े कारोबारी करोड़ों रुपए लेकर जुआ खेलने के लिए पहुंचे थे। चर्चा के अनुसार एक कारोबार जुआ में अपने पैसे को हारने के बाद कथित पत्रकार को जुआ होने की सूचना देता है। कथित पत्रकार के द्वारा जुआ खेल रहे अपार्टमेंट में छापेमारी की योजना थाना प्रभारी बनाते है और मौके पर पहुंच जाते है। जब गार्ड उन्हें अपार्टमेंट के अन्दर जाने से रोकता है, तो कथित पत्रकार खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताता है,जिससे गार्ड भी सख्ते में आ जाता है। थाना प्रभारी और कथित पत्रकार जुआ वाले कमरे में पहुंच पहले तो व्यापारियों को अर्दब में लेते है और नीचे फोर्स होने का हवाला देकर पैसे इकट्ठा कर वापस फ्लैट से चले जाते है। उनके खाली हाथ आने और भरे बैग ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस इस मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर कथित पत्रकार के तलाश में जुट गए है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button