चारधाम यात्रा को देखते हुए, हरिद्वार में आबकारी विभाग द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान

हरिद्वार में चारधाम यात्रा को देखते हुए जिला आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब के खिलाफ घने जंगलों में चेकिंग अभियान चलाया गया.

हरिद्वार में चारधाम यात्रा को देखते हुए जिला आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब के खिलाफ घने जंगलों में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में आबकारी विभाग द्वारा हरिद्वार जनपद के पथरी क्षेत्र के दिनारपुर और सहदेवपुर में चेकिंग अभियान चलाकर भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने वाला लहन नष्ट किया गया हैं.

यात्रा को ध्यान में रखते हुए जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया जनपद हरिद्वार में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कच्ची शराब और अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. जंगलों व नालों में अड्डा बनाकर कच्ची शराब बनाने के कारोबार में लगे माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा हैं. जल्द ही आसपास के देहात क्षेत्र के सभी घने जंगलों एवं गुप्त स्थानों पर भी इसी प्रकार कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कार्य लिप्त लोगों को चिन्हित कर उन पर सख्त नकेल कसी जाएगी.

जनपद हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में दिनारपुर सहदेवपुर में 2500 किलो कच्ची शराब में उपयोग होने वाले लहन को नष्ट किया गया है. यात्रा के दृष्टिगत विशेष तौर पर यह ध्यान रखा जा रहा है, कि किसी तरह की अवैध सप्लाई कहीं ना हो और इसके लिए अवैध भट्टीयों को संपूर्ण रूप से मौके पर ही नष्ट किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button