
गोरखपुर- गोरखपुर में डेयरी प्लांट का लोकार्पण हुआ.CM योगी ने डेयरी प्लांट का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में शामिल होते हुए और लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि युवाओं को रोजगार मिलेगा. उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर है.
गोरखपुर
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 16, 2023
➡गीडा में डेयरी प्लांट का हुआ लोकार्पण
➡सीएम योगी ने डेयरी प्लांट का लोकार्पण किया
➡युवाओं को रोजगार मिलेगा- सीएम योगी
➡उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर है-सीएम
➡6 साल में उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली-CM#Gorakhpur @myogiadityanath @myogioffice @CMOfficeUP pic.twitter.com/T9L5hcpHfQ
6 साल में उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली. यूपी में तेजी से विकास कार्य हो रहे. गोरखपुर में निवेश से युवाओं को फायदा मिला है.बड़े-बड़े उद्योग लगने से यूपी का विकास हो रहा है.
पहले कोई निवेशक यूपी नहीं आता था. 6 साल पहले यूपी में दंगे होते थे.अब उत्तर प्रदेश के हालात बदल रहे है. पहले यूपी में निवेशक आने से कतराते थे. उत्तर प्रदेश में अब कानून का राज है. अब युवा पलायन नहीं करता है.









