‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ, प्रधानमंत्री मोदी बोले- हम सेवा भाव से काम करते हैं, हम गांव गांव जाएंगे

विकसित भारत संकल्प यात्रा मतलब मोदी की गारंटी है.गांव गांव तक जायगी विकसित संकल्प यात्रा. गांव-गांव तक विकसित संकल्प यात्रा जायगी.

लखनऊ- आज ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ हुआ. बता दें कि 15 नवंबर से 26 जनवरी तक यात्रा चलेगी.सभी योजनाओं को जनता से जोड़ा जाएगा.मुख्यमंत्री योगी, दिनेश शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहे. अपर मुख्य सचिव ग्रह संजय प्रसाद भी और दुर्गा शंकर मिश्र और तमाम आधिकारी भी मौजूद रहे.

इस खास कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी भी जुड़े. विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से पीएम मोदी ने संवाद किया.बता दें कि निशातगंज के बाबा पुरवा के वाल्मीकि नगर में कार्यक्रम हुआ.

रिमोट का बटन दबाकर प्रधानमंत्री ने शुभारंभ किया. लाभार्थियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ड्रोन के माध्यम से खेती करने में फायदा मिलेगा.जन औषधि केंद्र पर अच्छी और सस्ती दवाएं.जन औषधि केंद्र से गरीबों को फायदा मिला.

विकसित भारत संकल्प यात्रा मतलब मोदी की गारंटी है.गांव गांव तक जायगी विकसित संकल्प यात्रा. गांव-गांव तक विकसित संकल्प यात्रा जायगी.
नमो एप पर लोग गांव के विकास की वीडियो जरूर डालें.नमो एप पर डाले गए वीडियो मैं देखता हूं.पुरानी सरकारें सिर्फ राजनीति करती थी.

पुरानी सरकारें सिर्फ भेदभाव करती थीं.विपक्ष जहां वोट मिलता था सिर्फ वहीं जाते थे.हम सेवा भाव से काम करते हैं, हम गांव गांव जाएंगे.सरकारी योजनाओं से छूटे हुए लोगों को जोड़ा जाएगा.

Related Articles

Back to top button